- दोस्तों जेसे की हम सभी को पता है 1947 से लेकर आजतक भारत ओर पाकिस्तान के बीच चार लड़ाईया हो चुकी है ओर इन चारों लड़ाइयों मे पाकिस्तान धूम दबा के भाग है ।
- आज हम बात करने वाले 1999 मे हुए कारगिल के युद्ध के बारे मे ओर जानेगे की आखिर केसे ये युद्ध हुआ था ।
- 1999 मे भारत के प्रधानमंत्री एक ओर लाहौर मे शांति वार्ता के लिए गए तो दूसरी ओर ठीक उसी समय पाकिस्तान ने भारत की पीठ पीछे चुरा घोंप दिया ।
- हम आपकी जानकारी के लिए बात दे की 1947 से दोनों देशो मे एक मुक सहमति बनी हुई थी की सर्दियों के समय मे कारगिल ,द्रास ,बटालिक क्षेत्रों मे हम अपने सैनिक नहीं लगाएगे ओर मई 1999 तक एसा चलता भी रहा ।
- फिर एक दिन कारगिल मे बौद्ध धर्म को मानने वाले चरवाहे ने देखा की हथियार बंद लोग भारत की सरहद वाले क्षेत्र मे घुस आए है। फिर उसने तुरंत जाके इसकी सूचना भारतीय सेना को दी।
- फिर क्या था भारतीय सेना ने भी एक खोजी दस्ता कप्तान सौरभ कालिया की अगुवाई मे ऊपर पहाड़ों पर भेजा । लेकिन वो दस्ता कभी लौटकर नहीं आया । लौटकर आए तो उनके अंग भंग किए हुए शरीर
- फिर तो भारतीय सेना को ही नहीं बल्कि पूरे देश मे क्रोध की लहरे दौड़ गई ,ओर फिर सभी को पता चल गया की पाकिस्तान ने गलत इरादे से इस क्षेत्र को अतिक्रमण कर उस पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है ।
- दोस्तों पाकिस्तान का लक्ष्य तो श्रीनगर से लेह को जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर कब्जा करने को था , ताकि फिर आगे लेह ओर फिर सियाचिन पर कब्जा किया जा सके । दोस्तों यही सपना पाकिस्तान ने 1947 ओर 1965 मे भी देखा था ।
- कारगिल का युद्ध आधिकारिक रूप से 2 महीने तक चला ओर 26 जुलाई 1999 को समाप्त घोषित किया गया ।
- ओर इस युद्ध मे भी भारत की ही जीत हुई ।
Posted inhistory