बल्ब का आविष्कार किसने किया और कब किया

  • जेसे की हम जानते है,बल्ब का इतिहास मानव इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण आविष्कारों मे से एक है। यह न केवल प्रकाश का स्रोत बना ,बल्कि औध्योंगिक और तकनीकी प्रगति मे भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । इस लेख मे हम जानेगे की बल्ब का आविष्कार किसने किया ,इसका विकास केसे हुवा और यह (बल्ब) आधुनिक युग मे कितना प्रभावशाली रहा है
  • बल्ब का आविष्कार किसने और कब किया

      वैसे तो बल्ब के आविष्कार को लेकर कई वैज्ञानिक का योगदान रहा है। लेकिन “थॉमस अल्वा एडिसन ” को बल्ब के आविष्कार श्रेय दिया जाता है । क्योंकी उन्होंने 1879 मे सफलतापूर्वक पहेला व्यावसायिक रूप  उपयोगी इलेक्ट्रिक बल्ब बनाया था ।

थॉमस अल्वा एडिसन
थॉमस अल्वा एडिसन
  • बल्ब का आविष्कार करने वाले थॉमस अल्वा एडिसन का योगदान क्यों महत्वपूर्ण है

  • एडिसन ने केवल एक बल्ब का आविष्कार नहीं किया ,परंतु बल्ब को लंबे समय तक चलने योग्य भी बनाया था ।
  • उन्होंने बल्ब मे कार्बन फिलामेंट का उपयोग किया ,जिसके की बल्ब लंबे समय तक जल सके ।
  • उन्होंने बल्ब को बड़े पैमाने पर उत्पादन योग्य और बिकायाती बनाया ,जिससे की बल्ब आम लोगों की पहुँच मे भी आए ।
  • हम आपको बता दे की ,बल्ब का आविष्कार कीसी एक व्यक्ति की देन नहीं  है । यह कई वैज्ञानिको के लंबे प्रयासों का परिणाम है । आइए इसके इतिहास पर एक नजर डालते है ।

1 . हंफ्री डेवी (Humphry Davy)

.hamphry davy

  • 1802 मे  हंफ्री डेवी ने पहली बार इलेक्ट्रिक आर्क लैप का आविष्कार किया ,उन्होंने इलेक्ट्रिक करंट और चारकोल इलेकट्राड  का उपयोग करके प्रकाश उत्प्नन किया था ।

2. वॉरेन डी ला रुए (Warren De La Rue)

वॉरेन डी ला रुए (Warren De La Rue)

 

  • 1840 मे, वॉरेन ने एक प्लेटिनम फिलामेंट का उपयोग करके बल्ब बनाया था ,हालकी यह तकनीक बहोत मंहगी थी और आम जनता के लिए उपयोगी नहीं थी ।

3. जोसेफ स्वान (Joseph swan)

joseph swan

 

  • 1878 मे, जोसेफ स्वान ने कार्बन फिलामेंट का उपयोग करके बल्ब बनाया था। लेकिन उनका बल्ब बहुत लंबे समय तक नहीं जल सका।

4. थॉमस अल्वा एडिसन (thomas alva edison)

  • जनवरी 1879 मे, थॉमस एडिसन  ने बहेतर डिजाइन और टिकाऊ कार्बन फिलामेंट का  उपयोग करते हुए ,बल्ब को अधिक उपयोगी और लंबे समय तक जलने लायक बनाया।
  • 27 जनवरी 1880 को उन्हे बल्ब का पेटेंट मिला था।
  • थॉमस अल्वा एडियसन के बल्ब की विषेशताए

  1. एडिसन का बल्ब 1200 घंटे तक जल सकता था।
  2. उन्होंने बल्ब मे सस्ती सामग्री का उपयोग किया ,उन्होंने कार्बनयुक्त बांस का फिलामेंट उपयोग मे लिया ।
  3. बल्ब को बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए डिजाइन किया गया ।
  • इसलिए बल्ब के आविष्कार का श्रेय थॉमस अल्वा एडिसन को जाता है ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *