- जेसे की हम जानते है,बल्ब का इतिहास मानव इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण आविष्कारों मे से एक है। यह न केवल प्रकाश का स्रोत बना ,बल्कि औध्योंगिक और तकनीकी प्रगति मे भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । इस लेख मे हम जानेगे की बल्ब का आविष्कार किसने किया ,इसका विकास केसे हुवा और यह (बल्ब) आधुनिक युग मे कितना प्रभावशाली रहा है
-
बल्ब का आविष्कार किसने और कब किया
वैसे तो बल्ब के आविष्कार को लेकर कई वैज्ञानिक का योगदान रहा है। लेकिन “थॉमस अल्वा एडिसन ” को बल्ब के आविष्कार श्रेय दिया जाता है । क्योंकी उन्होंने 1879 मे सफलतापूर्वक पहेला व्यावसायिक रूप उपयोगी इलेक्ट्रिक बल्ब बनाया था ।

-
बल्ब का आविष्कार करने वाले थॉमस अल्वा एडिसन का योगदान क्यों महत्वपूर्ण है
- एडिसन ने केवल एक बल्ब का आविष्कार नहीं किया ,परंतु बल्ब को लंबे समय तक चलने योग्य भी बनाया था ।
- उन्होंने बल्ब मे कार्बन फिलामेंट का उपयोग किया ,जिसके की बल्ब लंबे समय तक जल सके ।
- उन्होंने बल्ब को बड़े पैमाने पर उत्पादन योग्य और बिकायाती बनाया ,जिससे की बल्ब आम लोगों की पहुँच मे भी आए ।
-
हम आपको बता दे की ,बल्ब का आविष्कार कीसी एक व्यक्ति की देन नहीं है । यह कई वैज्ञानिको के लंबे प्रयासों का परिणाम है । आइए इसके इतिहास पर एक नजर डालते है ।
1 . हंफ्री डेवी (Humphry Davy)
.
- 1802 मे हंफ्री डेवी ने पहली बार इलेक्ट्रिक आर्क लैप का आविष्कार किया ,उन्होंने इलेक्ट्रिक करंट और चारकोल इलेकट्राड का उपयोग करके प्रकाश उत्प्नन किया था ।
2. वॉरेन डी ला रुए (Warren De La Rue)
- 1840 मे, वॉरेन ने एक प्लेटिनम फिलामेंट का उपयोग करके बल्ब बनाया था ,हालकी यह तकनीक बहोत मंहगी थी और आम जनता के लिए उपयोगी नहीं थी ।
3. जोसेफ स्वान (Joseph swan)
- 1878 मे, जोसेफ स्वान ने कार्बन फिलामेंट का उपयोग करके बल्ब बनाया था। लेकिन उनका बल्ब बहुत लंबे समय तक नहीं जल सका।
4. थॉमस अल्वा एडिसन (thomas alva edison)
- जनवरी 1879 मे, थॉमस एडिसन ने बहेतर डिजाइन और टिकाऊ कार्बन फिलामेंट का उपयोग करते हुए ,बल्ब को अधिक उपयोगी और लंबे समय तक जलने लायक बनाया।
- 27 जनवरी 1880 को उन्हे बल्ब का पेटेंट मिला था।
-
थॉमस अल्वा एडियसन के बल्ब की विषेशताए
- एडिसन का बल्ब 1200 घंटे तक जल सकता था।
- उन्होंने बल्ब मे सस्ती सामग्री का उपयोग किया ,उन्होंने कार्बनयुक्त बांस का फिलामेंट उपयोग मे लिया ।
- बल्ब को बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए डिजाइन किया गया ।
-
इसलिए बल्ब के आविष्कार का श्रेय थॉमस अल्वा एडिसन को जाता है ।